दो महीने पहले सास से लड़कर मायके गई पत्नी, करवाचौथ पर नहीं लौटी घर, पति ने कर लिया सुसाइड

बरेली जिले के भुता क्षेत्र में करवाचौथ पर अपनी पत्नी के मायके से नहीं आने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि भुता थाना क्षेत्र के गूगा गांव निवासी प्रमोद कुमार (24) ने बुधवार रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनके मुताबिक, पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्रमोद के दादा बाबूराम ने बताया कि मिनी राइस प्लांट संचालित करने वाले प्रमोद कुमार की शादी दो साल पहले पीलीभीत निवासी प्रीति देवी से हुई थी।
बाबूराम के मुताबिक, प्रीति दो महीने पहले अपने मायके चली गई थी और प्रमोद जब उसे लेने उसके मायके गया तो सास से उसका झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि प्रमोद ने बुधवार को फोन पर करवाचौथ पर प्रीति को ससुराल भेजने को कहा था लेकिन इसे लेकर उसकी सास से फिर कहासुनी हो गयी थी। उन्होंने बताया कि इससे क्षुब्ध होकर प्रमोद ने देर रात कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि आज सुबह प्रमोद के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर अंदर गये तो प्रमोद का शव फंदे से लटकता मिला।