मुख्य समाचार
पुलिस कस्टडी में वृद्ध की मौत परिजनों ने किया हंगामा मुरैना के सिविल लाईन थाना क्षेत्र का मामला।
मुरैना में मंगलवार दोपहर बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में मौत परिजन ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुंगावली गांव का है। यहां पुलिस आबकारी एक्ट में वारंटी रामविलास जाटव को पकड़ने पहुंची थी। वह नहीं मिला तो दबाव डालने के लिए उसके पिता मलखान जाटव और भतीजे को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी। रास्ते में मलखान की मौत हो गई। उनके भतीजे ने मिडिया को बताया की पुलिस ने मारपीट की जिससे मलखान सोलंकी की मौत हुई।
