मुख्य समाचार
सुमावली मतदाताओं की पहली पसंद कुलदीप सिंह सिकरवार।
मुरैना: सुमावली से कुलदीप सिकरवार युवा चेहरा होने के कारण सभी की पसंद हैं बुजुर्ग माता बहनों युवा में कुलदीप सिंह सिकरवार की जबरदस्त पकड़ है इस लिए अबकी बार सुमावली में कांग्रेस की कुलदीप सिंह सिकरवार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत होने जा रही है कुलदीप सिंह सिकरवार का पिछले 5 बर्ष से जनसंपर्क रहा है इससे वह सभी के चहेते बन चुके हैं ।
