मुख्य समाचार
सुमावली में कांग्रेस ने अगर टिकट बदला तो पार्टी को गंवानी पड़ेगी चंबल की सभी सीटें ।
मुरैना। सोशल मीडिया पर चल रही खबर पार्टी सुमावली में टिकट बदल सकती है अगर कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट काटा तो क्षत्रिय महासभा चंबल की सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन देगी। महेंद्र सिंह सिकरवार मुरैना के सुमावली विधानसभा 05 से घोषित प्रत्याशी कुलदीप सिंह सिकरवार के स्थान पर अजब सिंह इज कुशवाह को प्रत्याशी बनाया जा सकता है ! ऐसी अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है मुरैना जिले में पूर्व से सबलगढ़ में वैजनाथ सिंह कुशवाह एवं मुरैना विधानसभा में दिनेश गुर्जर प्रत्याशी घोषित है! यह दोनों प्रत्याशी अन्य पिछड़ा वर्ग समाज से है ! मुरैना जिले में क्षत्रीय समाज के सुमावली विधानसभा में 55000 वोट मुरैना विधानसभा में 25000 वोट, दिमनी विधानसभा में 65000 वोट, अम्वाह विधानसभा में 60000 वोट जौरा विधानसभा में 25000 वोट एवं सबलगढ विधानसभा में 20000 वोट हैं ! वर्तमान में कॉंगेस पार्टी दवारा सबलगढ़ विधानसभा में कुशवाह समाज से प्रत्याशी बनाया है एवं सिकरवार क्षत्रीय समाज से भी पार्टी द्वारा कुलदीप सिंह सिकरवार को प्रत्याशी घोषित किया है, यदि कुलदीप सिंह सिकरवार का टिकट बदलकर अजब सिंह कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो यह क्षत्रीय समाज के सम्मान एवं भावनाओ को आहत करने वाला फैसला होगा ! इसे क्षत्रीय समाज किसी भी स्थिति मे स्वीकार नहीं कर पाएगा इसका प्रभाव मुरैना विधानसभा की सभी 6 सीटों पर भी पड़ेगा !
