ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

‘बीजेपी वाले धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते’, भूपेश बघेल ने साधा निशाना

 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार अभियान में डटी हुई हैं। एक ओर जहां कांग्रेस के पास सत्ता में वापिस आने की चुनौती है तो दूसरी ओर बीजेपी बघेल  सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहती है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर चुकी है और पार्टी नेता लोगों के बीच जाकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जमकर बोला है। उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, “वे (भाजपा) पर्यावरण को कितना भी खराब करने की कोशिश करें, वे सफल नहीं होंगे। उन्होंने पीएचडी की है, और वे धर्मांतरण और सांप्रदायिकता के अलावा कुछ नहीं जानते हैं। हमने अभ तक तीन बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। अब हमने कहा कि हम जाति आधारित सर्वेक्षण करेंगे। हमने विधानसभा में घोषणा की कि हम 20 क्विंटल धान खरीदेंगे। केंद्र सरकार अगर फंड नहीं देता है तो छत्तीसगढ़ सरकार अपने खर्च पर 17.5 लाख घर बनाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी समूह के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस आरोप का समर्थन किया कि वह बाजार मूल्य से अधिक कीमत पर कोयला खरीदता है जिसके कारण देश में बिजली की कीमतें बढ़ रही हैं। सीएम बघेल ने यह भी पूछा कि कई सार्वजनिक ढांचागत परियोजनाएं अडानी समूह को क्यों मिलीं। सीएम बघेल ने कहा खदान, हवाई अड्डे, रेलवे, सब कुछ अडानी के पास जा रहा है। ऐसा क्या है कि ये सभी चीजें अडानी के हाथों में दी जा रही हैं? राहुल गांधी सही कह रहे हैं। अगर आज बिजली का बिल बढ़ा है, तो यह अडानी के खरीदने के कारण बढ़ा है।

कांग्रेस ने पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया
छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 53 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने जहां पुराने विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है वहीं नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने अपने 25 मौजूदा विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है तथा एक पूर्व मंत्री सहित 10 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी है। पार्टी ने 22 नए चेहरों को मौका दिया है। पार्टी द्वारा जारी 53 उम्मीदवारों की सूची में 17 सीटें वे हैं जहां से कांग्रेस 2018 के विधानसभा चुनाव में हार गई थी।

इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य
कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी। भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी। राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमशः पांच और दो सीटें मिली थी। कांग्रेस के मौजूदा विधायक 71 है। कांग्रेस ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Related Articles

Back to top button