मुख्य समाचार
अज्ञात महिला का शव मिलने पर देवगढ थाना प्रभारी की लापरवाही पूर्वक कार्यवाही।
मुरैना : अज्ञात महिला का शव मिलने पर देवगढ पुलिस द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्यवाही की गई । महिला का शिनाख्त के बाद अभी तक मौत के कारणो का पुलिस खुलासा करने में असफल रही है जबकि मृतका के परिजनों द्वारा महिला की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार देवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम खिटोरा निवासी बृद्ध महिला लोग श्री 10 अक्टूबर गांव से जौरा पेंशन के लिये गयी थी लेकिन सांय को वापिस घर पर नही आयी तब परिजनों ने अगले दिन देवगढ थाना जाकर गुमशुदी की रिर्पोट दर्ज करायी । इसी दौरान पुलिस को अज्ञात महिला का शव खिटोरा गांव के पास मिला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मय कपडों के दफना दिया । पुलिस ने महिला की शिनाख्त का कोई प्रयास नही किया जबकि अज्ञात शव मिलने पर पुलिस आसपास के क्षेत्र शिनाख्त के प्रयास करती है अखवारों में गुमशुदी की सूचना प्रकाशित की जाती है और मृतका पहिचान के लिये उसके कपडे तथा अन्य चीजों को बाहर रखा जाता तब शव को दफनाया जाता हैं। जबकि देबगढ पुलिस ने ऐसा कुछ नही किया जिससे लगता है कि उसने घोर लापरवाही बरती गई। बताया जाता है कि मृतक गांव में अकेली रहती थी उसकी दो लडकी है जो कि बिबाहित है। लोंगश्री के रूप में उसकी पहिचान होने पर शव का पीएम कराया गया। उसकी हत्या की गई कि मौत का अन्य कारण है पीएम रिर्पोट आने के बाद ही पता चल सकेगा। ऐसी आशंका परिजनों द्वारा जताई जा रही है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई है। उक्त घटना पर देवगढ थाना पुलिस का रवैया लापरवाही पूर्वक प्रथत दृश्टि में माना जा रहा है क्यों कि समय रहते उसकी शिनाख्त हो जाती तो मौत के कारणो का पता चल सकता था मगर पुलिस की लापरवाही के चलते उक्त मामला और उलझ गया है। पुलिस प्रशासन से इस ओर त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा मृतका के परिजनों की ओर से की गई है। *थाना प्रभारी अक्सर थाने से रहते है नदारत* मुरैना,बताया जाता है देवगढ थाना प्रभारी अक्सर थाने से नदारत रहते है थाना आरक्षकों के भरोसे पर रहता जबकि बर्तमान में विधान सभा चुनाव चल रहा है ऐसे में थाना प्रभारी का लापरवाही पूर्ण रवैया एक गंभीर बिषय है। सहायक उननिरीक्षक मुकेश राजावत महुआ थाने में तैनाती लेकिन बिना किसी आदेश के देवगढ़ थाने में पदस्थ हैं। अभी तक उनको रिलीब नही किया है वह भी नियमों के बिपरीत है। पुलिस अधीक्षक महोदय से इस ओर कार्यवाही की अपेक्षा है।
