ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में नवंबर में पूरी नहीं हो पाएगी उज्जैन-झालावाड़ रोड परियोजना

उज्जैन। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की उज्जैन-झालावाड़ फोरलेन सड़क परियोजना अगले माह नवंबर में भी पूरी नहीं हो पाएगी। वजह, काम में सुस्ती और खिलचीपुर में पिलियाखाल नाले पर नया पुल बनाने को अब तक जमीन का आवंटन न होना है। नया पुल, वर्तमान क्षतिग्रस्त पुलिया को तोड़कर बनाया जाए या अन्य जगह, इसे लेकर अब भी पसोपेश है।

अफसरों का मानना है कि वर्तमान पुलिया को तोड़कर नया पुल बनाना प्रारंभ किया तो इस मार्ग से गुजरने वाले ट्रैफिक को यथावत चालू रखने के लिए परिवर्तित मार्ग तो बनाना ही होगा। काम को गति देने के लिए सोमवार को दिल्ली से आए वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य स्थल का निरीक्षण किया और काम तेजी से कराने के निर्देश दिए।

2021 में शुरू हआ था काम

मालूम हो कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 552- जी के नाम से पहचाने जाने वाले 134 किलोमीटर लंबे उज्जैन-आगर-झालावाड़ रोड को 10 मीटर चौड़ा करने का काम एनएचएआइ ने 22 जून 2021 को ठेकेदार, मुंबई की जीएचवी कंस्ट्रक्शन कंपनी से शुरू कराया था।

अनुबंध अनुसार सड़क और उसके बीच बनने वाले पुल-पुलिया का निर्माण जून 2023 तक पूरा हो जाना था मगर नहीं किया जा सका। प्रमुख कारण, प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले बाधाओं को न हटाया जाना रहा। एक कारण, कुछ महीने पहले प्रोजेक्ट में एक बड़ा संशोधन होना अफसर बताते हैं।

प्रोजेक्ट पूर्ण करने की सीमा 30 नवंबर तक बढ़ाई थी

संशोधन ये कि उज्जैन शहर की सीमा (आगर रोड नाका नंबर पांच) से घोंसला तक 27 किलोमीटर लंबा फोरलेन बनाया जाएगा। संशोधन के कारण प्रोजेक्ट की लागत 346 करोड़ से बढ़ाकर 390 करोड़ रुपये कर दी गई। तमाम परिस्थितियों को देख एनएचएआइ ने इसी वर्ष जून में प्रोजेक्ट पूर्ण करने की समय सीमा बढ़ाकर 30 नवंबर की थी।

यहां हो चुका है सड़क का निर्माण

भौगोलिक स्तर पर देखने पर अभी काफी काम छूटा है। अफसरों का कहना है कि पांच-सात प्रतिशत काम है जो निर्धारित अवधि में पूर्ण करवा लिया जाएगा, मगर सवाल ये है कि अभी तो खिलचीपुर में पिलियाखाल नाले पर पुल के निर्माण के लिए जमीन तक तय नहीं हो पाई है। आरडी गार्डी मेडिकल कालेज से खिलचीपुर तक रोड के एक हिस्से का डामरीकरण और दो पुलिया का निर्माण अधूरा है। कालेज से आगे घटि्टया, घोंसला, आगर, सोयत, सुसनेर तक रोड़ का निर्माण पूरा हो चुका है।

धूल के गुबार से राहगीर परेशान, पानी छिड़कने के थे निर्देश

निर्माणाधीन सड़क पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। इससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। सांस लेने में तकलीफ तक आ रही। नियमानुसार ठेकेदार को मार्ग पर धूल न उड़े, इसके लिए पानी का समय-समय पर छिड़काव करना चाहिए, मगर ऐसा नहीं किया जा रहा। प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले ऐसा करने के निर्देश ठेकेदार फर्म को दिए गए थे।

पंचायत के आगे झुका एनएचएआइ, स्ट्राम वाटर ड्रेन लाइन बनाना शुरू

शहरी सीमा से लगी कमेढ़ पंचायत के लोगों की जिद के आगे एनएचएआइ झुक गया है। एनएचएआइ ने पंचायत के लोगों द्वारा आगर रोड किनारे स्ट्राम वाटर ड्रेनेज लाइन बनाने की मांग मानकर निर्माण शुरू कर दिया है। पहले, अफसर ये बात कह रहे थे कि परियोजना में इस क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन बनाना शामिल नहीं है। पंचायत और एनएचएआइ के बीच लंबा विवाद चला, जिसके चलते इस क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य रुका रहा।

Related Articles

Back to top button