ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

इंदौर की प्रिया सिंह शुक्ला ने जीता मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज

इंदौर। हमारा इंदौर केवल स्वच्छता और सुंदरता के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यहां ऐसी कई खूबियां हैं, जिनके कारण देश-विदेश में शहर की अलग पहचान है। इस शहर में हुनर को तराशने की काबीलियत है। इसी सकारात्मकता का प्रमाण है कि मैं मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज प्राप्त कर सकी।

यह बात मिसेस पाजिटिव यूनिवर्स का ताज अपने सिर पर सजाने वाली इंदौर की प्रिया सिंह शुक्ला ने सोमवार को मीडिया से हुई मुलाकात में साझा की। प्रिया ने कहा कि इंदौर की विशेषताओं के दम पर ही अगला मिसेस एशिया पैसेफिक कान्टेस्ट यहां आयोजित करने की अनुमति मिल सकी है। प्रिया अपनी उपलब्धि के बारे में बताती हैं कि यह खिताब उन्हें सकारात्मक रवैये के कारण मिला।
जिस दिन यह ताज मुझे पहनाया गया, उसके एक रात पहले आयोजन समिति के कुछ सदस्य मेरे पास आए और मुझे बताया कि निर्णायकों ने मुझे कम अंक दिए हैं। इस पर मैंने उन्हें आत्मविश्वास के साथ सकारात्मक उत्तर दिया। मुझे बाद में पता चला कि यह उनकी सकारात्मकता मापने की प्रक्रिया थी, जिसके आधार पर मुझे यह ताज मिला। अब तक यह आयोजन फिलिपिंस में होता आया है, किंतु 46 वर्ष में पहली बार ताज इंदौर के हिस्से आया। यही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी कान्टेस्ट भी अब इंदौर में भी होने जा रहा है।

इंदौर की युवतियों को आगे लाना है

फिलीपींस में हुई स्पर्धा में विजेता बनकर लौटी प्रिया अब अपने शहर की युवतियों के लिए कुछ करना चाहती हैं। इसी कोशिश में उन्होंने फिलीपींस में आयोजन समिति के अधिकारियों से इंदौर में मिसेस एशिया पैसेफिक करवाने की बात कही, तो मिसेस पाजीटिव स्पर्धा को इंदौर में करवाने की सहमति मिल गई। प्रिया सिंह कहती हैं कि यह स्वीकृति यहां की स्वच्छता, सुंदरता और यहां के लोगों के हुनर के आधार पर मिली। इस शहर से मुझे प्रशिक्षण मिला, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा और यहां के डिजाइनर द्वारा तैयार परिधान पहनकर ही मैंने कई राउंड में सफलता भी प्राप्त की। अब मैं अपने इस शहर के लिए कुछ करना चाहती हूं और इसी का परिणाम है यह कान्टेस्ट।

30 देशों के प्रतिभागी होंगे शामिल

इंदौर में होने वाले आयोजन में 30 से अधिक देशों के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके तहत पहले मिसेस एशिया पैसिफिक, मिस एशिया पैसिफिक और अंत में मिस्टर एशिया पैसिफिक पेजेंट का आयोजन होगा। कान्टेस्ट की शुरुआत मिसेस श्रेणी से होगी। इनमें तीन आयु वर्ग में चयन किया जाएगा। पहला आयुवर्ग 18 से 35, दूसरा 35 से 45 और तीसरा 45 से अधिक उम्र का होगा।

Related Articles

Back to top button