मुख्य समाचार
मुरैना के एक भक्त ने माता बसैया दरवार पर जीभ काटकर चढ़ाई।
मुरैना के एक भक्त ने माता बसैया दरवार पर काटकर जीभ चढ़ाई। मुरैना के तिवारी पुरा के रहने वाले सतीश मौर्य नामक व्यक्ति ने अंधभक्ति में आकर माता बसैया पर अपनी जीभ काटकर चढा दी जीभ कटने पर व्यक्ति बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
