जम्मू-कश्मीरः पुंछ में हिंदुओं और सिखों को गांव छोड़ने की धमकी, परिणाम भुगतने की दी गई चेतावनी

पुंछः जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर भारत-पाक नियंत्रण रेखा स्थित सीमावर्ती क्षेत्र दिग्वार में रविवार को हिन्दू तथा सिख समुदाय के लोगों के लिए धमकी भरे पोस्टर मिले जिसमें उर्दू भाषा में लिखा पाया गया था कि हिन्दू सिख समुदाय के लोग क्षेत्र को छोड़ दें अथवा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को क्षेत्र में कुछ लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं घरों के बाहर पोस्टर लगे देखे। इस संबंधी लोगों द्वारा सूचित करने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पोस्टर अपने कब्जे में लिए और मामले की जांच शुरू की। वहीं क्षेत्र में इस तरह के धमकी भरे पोस्टर मिलने के बाद दोनों समुदाय के लोगों में दहशत एवं तनाव का माहौल है। लोगों का कहना था कि हम प्रशासन, सेना व पुलिस से मांग करते हैं कि पूरे क्षेत्र में सुरक्षा तंत्र और ज्यादा मजबूत किया जाए, जबकि इस पूरे मामले की जांच कराकर इस कार्य को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए