ब्रेकिंग
PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क... लखनऊ में भीषण आग, 65 झोपडिय़ां जलीं, रुक-रुककर फटते रहे सिलेंडर, 6 घंटे में काबू पाया
उत्तरप्रदेश

गांव के 4 लोगों पर हत्या का आरोप, खेत में सब्जी काटने गया था किसान

सहारनपुर: गांव बीदपुर में एसएसपी विपिन ताडा पुलिस फोर्स के साथ।सहारनपुर के थाना सरसावा के गांव बीदपुर में 2 पक्षों के बीच सोमवार की सुबह लाठी-डंडे चल गए। एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों को लाठियों से से पीटा। जिसमें 55 साल के शराफत की मौके पर ही मौत हो गई। करीब 5 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मौके पर एसएसपी विपिन ताडा फोर्स के साथ पहुंचे। मामले की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुरक्षा को लेकर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया है।धारदार हथियार से किया हमलामृतक शराफत के परिजन विलाप करते हुए।बीदपुर गांव में शराफत और नसीर का परिवार रहता है। दोनों भाइयों के पास 125 बीघा जमीन है। भाई नसीर के अनुसार, “सोमवार सुबह शराफत और नसीर खेत पर सब्जी काटने के लिए गए थे। साथ में नसीर के बच्चे दिल बहार, आमिर और सोहेल भी थे। सब्जी काटने के बाद बच्चों को जाने के लिए बोल दिया था। दोनों भाई खेत से घर लौट रहे थे।आरोप है कि गांव के ही मांगा, मनोज, कार्तिक और लवी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। शराफत के सिर पर चोट लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आरोपियों के पास धारदार हथियार और देशी तमंचे थे। हवा में फायरिंग करते हुए सभी फरार हो गए। हमले में सोहेल (18) और परवाज (20) भी घायल हैं। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। नसीर का लड़का है सोहेल और अरबाज मृतक शराफत का लड़का है।”पुराना नहीं था कोई विवादइलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में घायल अरबाज काे ले जाकर भर्ती कराया।ग्रामीणों का कहना है, परिवार का किसी से भी विवाद नहीं था। वह अपने काम से मतलब रखते थे। यदि कई झगड़ा भी होता था तो शराफत समझाकर लड़ाई शांत कर देता था। लेकिन इन लोगों ने किस बात पर इस घटना को अंजाम दिया है। पता नहीं है।एसएसपी विपिन ताडा का कहना है, दो पक्षों में आज सुबह झगड़ा हुआ है। जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई है। अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।

Related Articles

Back to top button