मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश में होने बाले चुनाव की तैयारियां अभी पार्टियां पूरी भी नही कर पाई थी लेकिन स्वार्थी कार्यकर्ताओ का दिखने लगा रंग।
भोपाल। जानकारी अनुसार ,भोपाल में इन दिनों वरिष्ट नेताओ के घर पूर्व ओर वर्तमान कार्य कर्ताओ का मेला सा लगा हुआ है ,ओर फिर जिसने मलाई खा ली हो बह दूध क्यो पिये ओर जिसने मक्खन घी से स्नान किया हो बह तेल रिफाइंड से कैसे नहाय ठीक यही सिलसिला भाजपा ,ओर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में अंदर कलेह का कारण बना हुआ है ,आये दिन अन्य दलों में प्रतिष्ठित पद पाने की लालसा में पार्टी को पीठ दिखाकर भागने बाले क्या प्रदेश के नेतृत्व से भला करते होंगे यह जनता भी जानटती है ,लेकिन फिर भी विधायक जैसे पद बाले लोग ओर वरिष्ट कार्यकर्ता सभी पार्टी से आखिर क्यों दूर होते जा रहे ,यह पार्टी मंथन करने में लगी है ,भाजपा के नारायण तिवारी ने भी अपना पत्र प्रदेश अध्यक्ष जी को किया रवाना ,कर डाली संस्था को छोड़ने की माँग ।
