ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मध्यप्रदेश

होमगार्ड जवान की हत्या, तिरोड़ी के जंगल में मिला शव, यह है आशंका

बालाघाट, नांदी। कथित प्रेम प्रसंग के चलते महाराष्ट्र के नागपुर के कन्हान थाना में पदस्थ होमगार्ड जवान की मंगलवार को कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। बुधवार को उसका शव बालाघाट के तिरोड़ी अंतर्गत ग्राम हथौड़ा व कपूरबिहरी के बीच जंगल से बरामद हुआ है।

मामला सामने आने के बाद बुधवार को दिनभर लोग सहमे रहे। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में हत्या करने का है। मृतक की पहचान आशीष पिता दिलीप पाटिल के रूप में हुई, जिसकी मंगलवार को अज्ञात स्थल पर धारदार हथियार से हत्या कर शव तिरोड़ी क्षेत्र के जंगल में फेंका गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम कुछ ग्रामीणों ने जंगल के पास खून से लथपथ शव देखा, जिसकी सूचना तिरोड़ी पुलिस को दी। मृतक के शरीर पर एक-दो नहीं बल्कि हमले के कई निशान हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि होमगार्ड की बेरहमी से हत्या की गई है।

तिरोड़ी पुलिस ने शव बरामद कर उसके पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर पहचान की। इस मामले में तिरोड़ी पुलिस ने तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले रानीमोहगांव के पास से लावारिस हालत में एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। वाहन को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमलावरों ने आशीष की हत्या तिरोड़ी क्षेत्र में की है या अन्य जगह।

कार से शव फेंकते महिला ने देखा, ग्रामीणों को दी सूचना

बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम रानीमोहगांव से बरामद अज्ञात चार पहिया वाहन में ही सवार कुछ लोग होमगार्ड के शव को जंगल में फेंककर जा रहे थे, जिन्हें एक महिला ने देख लिया और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को मामले के बारे में बताया।

बुधवार को मृतक के भाई ने अमित गजभिए, आशीष नागदेवे और विपिन लाल पर हत्या का संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि चर्चा थी कि इनमें से किसी एक व्यक्ति की पत्नी के साथ मेरे भाई (आशीष पाटिल) के अवैध संबंध थे। इसी वजह से मृतक के भाई ने हत्या का संदेह जाहिर किया है। फिलहाल तिरोड़ी पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर केस डायरी कन्हान पुलिस को सौंप दी है। कन्हान पुलिस मामले की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button