ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
छत्तीसगढ़

जिले में एक साथ दो डीईओ की नियुक्ति से असमंजस की स्थिति

जशपुरनगर। एक साथ दो जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) की नियुक्ति हो जाने से शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। फिलहाल जिले में एक साथ दो डीईओ पदस्थ है। तात्कालीन जिला शिक्षाधिकारी संजय गुप्ता को प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त संचालक नियुक्त किए जाने के बाद जिला प्रशासन ने जिला शिक्षाधिकारी का पदभार राजीव गांधी शिक्षा मिशन के डीएमसी नरेन्द्र सिन्हा को दिया है।

इस बीच राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के ठीक पहले एक आदेश जारी कर जशपुर के विकासखंड शिक्षाधिकारी एमजेडयू सिद्दीकी को प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी नियुक्त कर दिया है। आदेश का पालन करते हुए सिद्दीकी ने डीईओ कार्यालय में अपनी ज्वाईनिंग भी दे चुके हैं। लेकिन नरेन्द्र सिन्हा ने अब तक उन्हें प्रभार नहीं सौंपा है।

वहीं सिद्दीकी प्रतिदिन डीईओ कार्यालय जा कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहें हैं। लेकिन विभाग का कामकाज डीएमसी नरेन्द्र सिन्हा ही देख रहे हैं। एक ही कार्यालय में एक साथ दो जिला शिक्षाधिकारी को लेकर शहरवासियों में चर्चा बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ सालों से जिला शिक्षा कार्यालय विवादों में घिरा रहा है। विवाद की शुरूआत पूर्व जिला शिक्षाधिकारी एसएन पंडा के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था। इस समय शिक्षकों की भर्ती को लेकर जमकर विवाद की स्थिति बनी थी।

इसके बाद जितेन्द्र प्रसाद पर निलंबन की गाज गिरी थी। उनके निलंबन के बाद मधुलिका तिवारी की पदस्थापना शासन ने की थी। लेकिन जितेन्द्र प्रसाद ने निलंबन के विरूद्व न्यायालय से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया। जिससे डीईओ के प्रभार को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। हालांकि बाद में मधुलिका तिवारी को रिलीव कर जितेन्द्र प्रसाद को प्रभार सौंप दिया गया था।

वर्जन

जिला शिक्षाधिकारी का प्रभार यथावत है। एमजेडयू सिद्दकी के विरूद्व विभागीय जांच चल रही है। इसकी जानकारी प्रेषित की गई है।

डा रवि मित्तल,कलेक्टर,जशपुर

Related Articles

Back to top button