मुख्य समाचार
शिवपुरी घर में घुस कर हत्या करने वालों का 24 घण्टे बाद भी सुराग नहीं एसपी पहुँचे घटनास्थल,जुटाए सुराग।
शिवपुरी। जिले के बैराड़ कस्बे में कियोस्क संचालक अजय शर्मा की पत्नी चायना शर्मा (35) की मंगलवार दोपहर अज्ञात लोगों ने गला दबाकर हत्या कर दी थी ह्त्या करने के साथ आरोपी लाखों रूपये के जेबरात सहित नगदी लूट कर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस लूट सहित ह्त्या की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि आज एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बैराड़ कस्बे में पहुंचकर घटना स्थल का मुआयना किया था। इस घटना के 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपीयों का सुराग नहीं लगा सकी है। बताया गया है कि पुलिस ने इस मामले में संदेही स्मैकियों को राउंडअप किया है। ये था मामला - बैराड़ कस्बे के पुराने थाने के पास रहने वाली चायना शर्मा (35) का पति मंगलवार की सुबह अपने घर से ककरौआ गांव स्थित कियोस्क सेंटर पर चला गया था। मेरे दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए गए हुए थे। मंगलवार की दोपहर चायना शर्मा ने 12:29 पर अपने पति अजय शर्मा को दिनेश शर्मा के यहां से पटा का निमंत्रण देने आये अनजान युवक से बात कराने के लिए फोन लगाया था। जैसे ही चायना ने अपना मोबाइल पीटीआई से बात कराने के लिए निमंत्रण देने आये अज्ञात युवक को दिए तभी फोन डिस्कनेक्ट हो गया था। लगभग दोपहर 1:10 पर अजय शर्मा ने बापस अपनी पत्नी को फोन किया था लेकिन उसका मोबाईल बंद आ रहा था। शंका होने के बाद अजय शर्मा ने अपने पडोसी को घर भेजा था जहाँ चायना बेहोशी के हाल में पड़ी मिली। चायना के शरीर पर गले पर चोट के निशान थे। बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में नहीं मिले डॉक्टर - घबराये अजय ने तत्काल इसकी सूचना बैराड़ कस्बे के रहने वाले अपने साले पवन शर्मा को दी थी। पवन ने तत्काल मौके पर पंहुचकर अपनी बेहोश बहन चायना को पहले बैराड़ के अस्पताल ले कर पहुंचा लेकिन उसे सरकारी अस्पताल में कोई डॉक्टर नहीं मिला जब तक चायना का पति भी बैराड़ पहुंच गया। दोनों मिलकर चायना को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने चायना को मृत घोसित कर दिया। महिला ने गले सहित शरीर पर चोट के निशान थे। बताया गया कि महिला के शव देर रात घर पहुंचा था इस दौरान परिजन सहित परिजनों ने सड़क को कुछ देर के लिए जाम कर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। लाखों का सामन समेट कर ले गए बदमाश - लूट और ह्त्या की इस वारदात में घर में घुसे बदमाश महिला की ह्त्या करने के बाद घर की अलमारी में रखे 60 हजार नगदी, दो सोने के हार, दो सोने के पेंडल वाले मंगलसूत्र, दो कान के झुमके, दो सोने के बाला, कान में पहनने वाली पुतली, 6 सोने की अंगूठी चुराकर अपने साथ ले गए। इस मामले में एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि पुलिस को अहम सुराग मिले हैं जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
