ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

रतालम में भाजपा कार्यालय चुनाव सामग्री से पटा, कांग्रेस में प्रत्याशी का इंतजार

रतलाम। विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा, कांग्रेस दोनों ही दल जुट गए हैं। तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालयों पर रौनक बढ़ी है। पैलेस रोड स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियों की उपस्थिति रहती है, लेकिन यहां अधिकांश हिस्से में चुनावी सामग्री रखे होने से सारी गतिविधियां शहर में विधायक जनसंपर्क कार्यालय से ही हो रही है। इधर शहर कांग्रेस अध्यक्ष के महू रोड निवास पर स्थित कार्यालय से पार्टी की गतिविधियों का संचालन हो रहा है। अभी कांग्रेस में प्रत्याशी घोषित होने का भी इंतजार किया जा रहा है।

सिर्फ खड़े रहने की जगह बची

सोमवार को रतलाम शहर से भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप को तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद से शहर भाजपा में हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर दिन भर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा रही। इधर पार्टी कार्यालय पर नाममात्र के लोग दिखे। दोपहर में पार्टी कार्यालय खुला तो रहा, लेकिन अंदर झंडे, बैनर, पोस्टर के बैग रखे होने से अब खड़े रहने की जगह ही बची है।

विधानसभा वार होगा सामग्री का वितरण

दरअसल भाजपा ने चुनावी तैयारी में पांचों विधानसभा के कुल 1295 मतदान केंद्रों के लिए केंद्र वार प्रचार सामग्री के पैकेट तैयार कर भिजवाए हैं। इसमें टोपी, बैनर, पोस्टर, साड़ी सहित अन्य सामग्री है। दो दिन पहले ही सामग्री जिला कार्यालय तक पहुंची है। अब इस सामग्री को विधानसभा वार कार्यालयों तक पहुंचाया जाएगा। जिला भाजपा प्रभारी प्रदीप पांडेय, जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लूनेरा, महामंत्री निर्मल कटारिया, प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य पदाधिकारी मंगलवार को चुनावी जमावट में लगे रहे।

अभी जिले की पांच विधानसभा में से सैलाना व रतलाम शहर से प्रत्याशी घोषित हुए हैं जबकि जावरा, आलोट, रतलाम ग्रामीण की घोषणा बाकी है। इधर कांग्रेस में सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का इंतजार है। कांग्रेस का शहर में स्थाई कार्यालय नहीं है। पार्टी अध्यक्ष के माध्यम से ही कार्यालय संचालित होता है।

भाजपा-मंडलों की बैठक में अबकी बार 56 हजार पार का नारा

मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के शहर के पांचों मंडलों की कामकाजी बैठक हुई। जिला चुनाव प्रभारी व वड़ोदरा के विधायक केयूर भाई रोकड़िया जीत के लिए अबकी बार, छप्पन पार का नारा देते हुए 56000 मतों से जीत के लिए आखिरी दिन की तैयारी पहले दिन से करने की बात कही। केयूर भाई ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव से अधिक मत लोकसभा चुनाव में प्राप्त हुए। इस बार विधानसभा के चुनाव में और अधिक मत लाना है, तो घर-घर जाकर मतदाताओं से सतत संपर्क कर उन्हें मतदान केंद्र तक लाना होगा।

भाजपा प्रत्याशी व शह विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन पर ही नहीं, बल्कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है। इस भरोसे को कायम रखते हुए वे रतलाम शहर के विकास में कोई कमी नहीं रखेंगे। जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सहसंयोजक प्रेम उपाध्याय मंचासीन रहे। मंडल अध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी, निलेश गांधी, आदित्य डागा, मयूर पुरोहित एवं विनोद यादव ने स्वागत भाषण दिया।

कांग्रेस-नुक्कड़ नाटक के साथ शुरू होगा प्रचार

कांग्रेस से रतलाम विधानसभ चुनाव में संभावित आवेदक प्रत्याशी की बैठक मंगलवार को शहर कांग्रेस के महू रोड स्थित कार्यालय पर हुई। बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, प्रभु राठौड़, पारस सकलेचा ,अनिल झालानी, फैयाज मंसूरी शैलेंद्र सिंह अठाना उपस्थित रहे। बैठक में सर्वानुमति से भाजपा के घोटाले सरकार के खिलाफ जनसंपर्क कर जनता को जानकारी देने की योजना बनाई गई व नुक्कड़ सभा करना तय किया गया।

शहर अध्यक्ष कटारिया ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिदिन जनसंपर्क की शुरुआत बाजना बस स्टैंड चौराहे से 11 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से होगी। दीनदयाल नगर, टाटानगर, टीचर्स कालोनी, गोपाल गौशाला, कलीमी कालोनी में जनसंपर्क कर घोटाले के पेम्पलेट वितरित किए जाएंगे। अगले चरण में शहर के सभी प्रमुख चौराहों, बस्तियों में नुक्कड़ सभा कर भाजपा के घोटालो को उजागर किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button