मुख्य समाचार
हरियाणा के भिवानी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने ट्रक को मारी टक्कर, 6 युवकों की मौत।
भिवानी. भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव सेरला के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में छह युवकों की मौत हो गई. यह हादसा कार और ट्रक की टक्कर से हुआ. जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार होकर पांच युवक गांव सेरला की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के परखर्चे उड़ गए और गाड़ी में सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. मृतकों के शवों को आसपास के लोग अस्पताल लेकर गए. पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुुंचकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार गांव भुंगला से बलेनो गाड़ी में सवार होकर पांच युवक बहल जा रहे थे. इस सड़क हादसे में ट्रक के पीछे रस्सी खींच रहे ट्रक के क्लीनर की भी मौत हो गई. मृतक प्रदीप के भाई सुनील ने बताया कि प्रदीप अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. अन्य मृतकों की अभी पहचान की जा रही है.
