मुख्य समाचार
मुरैना: सफाई कर्मी बोले अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो मुरैना ही नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश में बाल्मीकि समाज करेगा चुनाव का बहिष्कार।
मुरैना: बाल्मिक समाज द्वारा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूरी यूनियन के बैनर तले अपनी 10 मांगों के लिए हड़ताल की जा रही है आज हड़ताल का 11वा दिन है शहर गंदगी और कचड़े से पट गया है लेकिन निगम कमिश्नर और महापौर के कानों तक जू नहीं रेंग रही महापौर अभी शहर को छोड़कर भोपाल डेरा डाले हुई है अपने लड़के को अंबाह से कांग्रेस का टिकट दिलाने के लिए भागमभाग कर रही है निगम कमिश्नर भी मौन धारण करके बैठे हैं सफाई कर्मी अब बैबस हो चुके हैं उनके इस आंदोलन में कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा उन्होंने चेतावनी दी है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में बाल्मिक समाज मुरैना ही नहीं सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में चुनाव का बहिष्कार करेगा सफाई कर्मियों की मांगे हैं नगर पालिका मुरैना में समस्त शाखाओ के 1988 से लेकर 2007 तक के कर्मचारियों को नियमित किया समस्त शाखाओ के 2007 से 2016 तक के सभी मस्टर कर्मचारियों को विनियमितिकरण किया जाऐ 32 संविदा सफाई कर्मियों जिन्हें 6 बर्ष काम करने के पश्चात हटा दिया है उन सभी सफाई कर्मियों को पुनः वापस काम पर लिया जाए 2011 से 2013 तक के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को ईपीएफ का कटौती काटा गया है उनके खाते में जमा किया जाए विनयमितिकरण कर्मचारियों की कार्य पर रखते हुए मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रय दाता को नौकरी प्रदान की जाए समस्त कर्मचारियों का वेतन 01 से 05 तारीख तक हर माह किया जाऐ ऐसी अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर बैठे हैं
