इजरायल में ‘नागिन’ एक्ट्रेस मधुरा नायक की बहन और जीजा की बच्चों के सामने निर्मम हत्या

इंदौर। टेलीविजन इंडस्ट्री एक्ट्रेस और नागिन फेम मधुरा नाइक पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर इजरायल-हमास युद्ध में अपने परिवार वालों को खो दिया है। उन्होंने वीडियो में परिवार को खोने का दर्द बयां किया है। बता दें कि मधुरा की कजन और उनके पति की इजराइल में हमास ने बेरहमी से हत्या कर दी है। मधुरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वे इमोशनल होकर कह रही हैं, मैं मधुरा नाइक भारत में जन्मी यहूदी हूं। भारत में हम सिर्फ 3000 हैं। 7 अक्टूबर से पहले अपने परिवार में से हमने एक बेटी और बेटे को खो दिया है।
बच्चों के सामने हुई हत्या
मधुरा ने बताया कि उनके अंकल और परिवार के लोग अभी तक उन दोनों की लाशें भी नहीं ले पा रहे हैं। 3 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें शव नहीं मिल पाए हैं। वहां पर कई डेड बाॅडीज पड़ी हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही है। मधुरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे कह रही हैं, “मेरी बहन ओडाया और उसके पति को मार दिया गया, वो भी उनके बच्चों के सामने। जो दुख और तकलीफ हम इस समय फेस कर रहे हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती। आज इजरायल दर्द में है, हमास की आग में बच्चे, महिलाओं और बूढ़े सभी जल रहे हैं। वहां कमजोर लोगों को टारगेट किया जा रहा है।”
वीडियो शेयर कर, बयां की अपनी फीलिंग्स
मधुरा ने आगे कहा “कल मैंने अपनी बहन और उसके पति, बच्चों की तस्वीर शेयर की थी। इसलिए कि दुनिया हमारा दर्द देखे और मैं ये देख कर हैरान हूं कि फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा कैसा चला रहे हैं। मैं बताना चाहती हूं कि ये प्रो फिलिस्तीन प्रोपेगेंडा इजरायल के लोगों को किलर्स की तरह दिखाना चाहते हैं। पर ये सही नहीं है, खुद का बचाव करना आतंक नहीं है।” मधुरा का कहना है कि यहूदी होने की वजह से उन्हें बेइज्जत और टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे फैंस और फॉलोअर्स के सामने अपनी फीलिंग्स बताना चाहती थीं। मधुरा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे कसौटी जिंदगी की, इस प्यार को क्या नाम दूं, तुम्हारी पाखी, उतरन, काॅमेडी सर्कस जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं।