मुख्य समाचार
प्रेसवार्ता में दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर बोले पचास हजार वोटों से जीतूंगा चुनाव।
दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर भिडौसा द्वारा जगत होटल में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें विधायक द्वारा पत्रकारों से सवाल जवाब हुऐ श्री तोमर ने कहा केंद्रीय मंत्री हर बार चुनाव में अप्रत्यक्ष रूप से दिमनी में प्रत्याशी को दम-खम देते हैं अबकी बार स्वयं मैदान में हैं दिमनी की जनता उनको हराकर भेजेगी जनता का मेरे ऊपर आशीर्वाद है पचास हजार वोटों से कांग्रेस पार्टी दिमनी से अपनी जीत दर्ज कराऐगी रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि वह मैदान छोड़कर नहीं भागेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ नहीं मिलेंगे। भाजपा उनके खिलाफ अफवाह फैलाकर उनको बदनाम करना चाहती है।
