उत्तराखंड
गहरी खाई में जा गिरी स्कूल बस, एक बच्चे समेत 7 की मौत, दो दर्जन लोग घायल

नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में स्कूल बस के गहरे खाई में गिरने की खबर सामने आई है। इस हादसे में 7 लोगों की मौत और 24 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया कि हादसा कालाढूंगी रोड पर नालनी के पास रात करीब 8 बजे हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के हिसार के शाहपुर गांव स्थित न्यू मानव इंटरनेशनल स्कूल के 34 लोग शनिवार को नैनीताल घूमने आए थे, तभी घर लौटते वक्त बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी है। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को हल्द्वानी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मरने वालों में 5 महिला स्टाफ और एक बच्चा शामिल है।