घर में है शिवलिंग तो इन बातों की रखें सावधानी, परिवार में आएगी सुख समृद्धि

इंदौर। हिंदू धर्म में कई संप्रदाय हैं और हर श्रद्धालु अपनी-अपनी आस्था के अनुसार देवी या देवताओं की आराधना करते हैं, लेकिन भगवान शिव की आराधना देशभर में समान रूप में की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि भगवान शिव सबसे अधिक दयालु होते हैं और पूरी आस्था के साथ उनकी आराधना की जाए तो वे जल्द सभी मनोकामनाएं पूरी कर देते हैं। यही कारण है कि कई लोग घर में स्थित पूजा घर में भी शिवलिंग स्थापित करते हैं। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, घर के पूजा घर में शिवलिंग रखते समय इन बातों की सावधानी रखना चाहिए।
सही दिशा में रखें शिवलिंग
पौराणिक ग्रंथों में घर में शिवलिंग रखने को लेकर कोई मनाही नहीं है, लेकिन इसको लेकर कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। घर में हमेशा नर्मदा नदी से निकले पत्थर से बना शिवलिंग रखना चाहिए, इसे ज्यादा शुभ माना जाता है। शिवलिंग हमेशा घर में उत्तर या पूर्व दिशा में रखना चाहिए। शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए। घर की गलत दिशा में कभी भी शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव क्रोधित हो सकते हैं।
बार-बार स्थान न बदलें
घर में स्थित शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा नहीं कराई जाती है। रोज विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। रोज नियमानुसार शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि शिवलिंग का स्थान बार-बार नहीं बदलना चाहिए। शिवलिंग को गंगाजल और ठंडे दूध से स्नान कराना चाहिए। शिवलिंग को सीधे दुकान से पैकेट वाला दूध नहीं चढ़ाना चाहिए। दूध हमेशा ठंडा होना चाहिए। शिव का अभिषेक केवल गाय के दूध से ही करना चाहिए।
शिवलिंग पर तुलसी न चढ़ाएं
घर पर शिवलिंग स्थापित करें तो इसके साथ में माता पार्वती और गणेश की मूर्तियां भी स्थापित करें। शिवलिंग पर भूलकर भी तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए। शिवलिंग पर हमेशा बेलपत्र ही चढ़ाया जाता है। ऐसा करने से कई पापों से मुक्ति मिलती है। शिवलिंग पर चढ़ाया गया प्रसाद कभी भी खुद सेवन नहीं करना चाहिए।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’