कुरियर सर्विस के नाम पर सवा लाख की ठगी, थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज

रायपुर। तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र में कुरियर सर्विस के नाम से एक शख्स से आनलाइन ठगी हो गई। अज्ञात ठग ने ओटीपी भेज कर वेनू कुमार रेड्डी के बैंक खाता से एक लाख 11, 617 रुपये की आनलाइन ट्रांजेक्शन कर धोखाधड़ी की है।
वेन रेड्डी ने पुलिस को बताया कि उसने डीटीसी कुरियर कंपनी से पार्सल मंगवाया था। जो की नियत समय पर नहीं पहुंचा। इसकी जानकारी के लिए गूगल से डीटीसी कुरियर कंपनी का कस्टमर सर्विस नंबर निकाल कर फान किया। उससे जानकारी मांगी।
इस पर कंपनी के कस्टमर अधिकारी ने फोन पर पार्सल को ट्रेस करने के लिए उसके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा था। जिसके कहने पर नेनू ने पूछी गई जानकारी उसको बता दी। इसके बाद उसके बैंक आइसीआइसी बैंक खाता से अलग-अलग किश्त में एक लाख 11, 617 रुपये कट गए। जिसकी जानकारी प्रार्थी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात नंबर की पतासाजी की जा रही है।