मुख्य समाचार
रोजगार सहायक खेडा मेवदा के कार्यालय में अनुपस्थित महिलाओं का हंगामा उज्ज्वला योजना के गैस सिलेंडर छूट के आवेदन ओन लाइन किये जा रहे हैं
मुरैना एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री बहनों के भाई भांजियों के मामा शिवराज सिंह चौहान उनके उत्थान के लिए दिन रात एक कर रहे हैं वहीं सरकारी अधिकारी कर्मचारी उनकी मेहनत पर पलिता लगा रहे हैं अगर इस तरह की अधिकारी कर्मचारियों की धीमा मस्ती रही तो विधानसभा 2023 की जंग मामा कैसे जीत पाऐगे यह एक चिंतनीय प्रश्न है ।
