22 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

शिक्षक का रास्ता रोककर मारपीट, आरोपित गिरफ्तार
स्कूल से घर जा रहे शिक्षक का रास्ता रोककर मारपीट कर के आरोपित फरार हो गया था। मामले को लेकर शिक्षकों ने भी आक्रोश व्यक्त किया था। आरोपित को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बीते आठ अगस्त को ढनढन निवासी अशोक अनंत, शिवचरण मिलकर ढनढन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामकुमार दुबे को गाली-गलौच कर रास्ता रोककर मारपीट किए थे तथा शिक्षक का हेलमेट को भी तोड़फोड़ दिया। मामले में धारा 294, 506, 323, 353, 341, 427, 34 के तहत अपराध कायम कर पूर्व में आरोपित अशोक अनंत तथा शिवचरण डाहिरे गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया था। मामले के एक अन्य आरोपित मनीराम सोनवानी उर्फ मनीष पिता हरप्रसाद सोनवानी (38) निवासी ढनढन लगातार फरार था, उसे बुधवार को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
30.6 लीटर देशी शराब के साथ युवक पकड़ाया
मुंगेली। जिले में अवैध शराब को रोकने आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है। सहायक आयुक्त आबकारी जीएस नुरूटी ने बताया कि आबकारी वृत्त लोरमी के आबकारी उप निरीक्षक विशेन चंद्रवंशी के नेतृत्व में गठित टीम ने गांधी जयंती शुष्क दिवस के दिन मुखबिर से प्राप्त सूचना पर लोरमी के वार्ड क्रमांक 13 पिन्टू हेला के रिहायशी मकान से 170 पाव कुल मात्रा 30.6 लीटर देशी शराब जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।