ग्वालियर
महू भाटखेडी सरपंच मेहमूद सेठ ने पेश किया धार्मिक सौहार्द

नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री नाथ कालोनी में राम मंदिर गरबा उत्सव भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन हनुसुंदराय समिति द्वारा। किया गया भाटखेडी सरपंच दादा मेहमूद सेठ को भी आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किया गया सरपंच दादा मेहमूद सेठ ने मंदिर में सेवा राशि भेंट की वह श्रीनाथ के तीनों मंदिरों के गार्डन में पेवर ब्लाक लगाने की घोषणा की सभी क्षेत्र वासियों के लिए माता रानी से मंगलमय कामनाएं की