खड़े ट्रेलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, 24 घायल

जयपुर : राजस्थान के भरतपुर में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों की इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
खड़े ट्रेलर से टकराई यात्री बस
मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर के बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े ट्रेलर से यात्री बस टकरा गई। इस हादसे में ड्राइवर और कंडेक्टर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चिकसाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और यातायात को दुरस्त किया।
पुलिस SHO ने कही ये बात
वहीं इस मामले में चिकसाना पुलिस स्टेशन के SHO, विनोद मीना ने कहा कि, “बारसो गांव के पास NH21 पर खड़े एक खराब ट्रेलर से एक बस टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। यह घटना सुबह 2 बजे हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से बाहर निकाला। ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।”