मोहल्ले में PG लड़कियों के कपड़े को लेकर आंटियों के बीच जमकर हुई घमासान, कहा-दिन-रात करते है अश्लील हरकतें

PG की लड़कियों के कपड़े को लेकर मोहल्ले की आंटियों के बीच जमकर हाईवोल्टेज का ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, गुजरात के अहमदाबाद में पीजी में रहने वाली लड़कियों और मोहल्ले की महिलाओं में जमकर बहसबाजी हुई इतना ही नहीं दोनों तरफ से हाथापाई भी हुई।
मोहल्लें की महिलाओं का कहना है कि पीजी की लड़कियों के कपड़े और गाड़ी पार्किंग को लेकर आए दिन निवासियों को परेशानी होती है। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद के सैटेलाइट एरिया स्थित शिवरंजनी सोसायटी में कई पीजी (पेइंग गेस्ट) है। जहां लड़के लड़िकयां आए दिन अपनी अश्लील हरकतों से सोसायटी का माहौल खराब कर रहे है।
महिलाओं का आरोप है कि पीजी के लड़के-लड़कियां देर रात घूमते हैं। अश्लीलता फैलाते हैं रादिन इनका शोरगुल करना, विवाद करना रोज का काम हो गया है। बीते दिन रविवार को गाड़ी पार्किंग को लेकर बहसबाजी हुई और लड़कियों और स्थानीय महिलाओं के बीच झगड़ा हो गया। बात गाड़ी पार्किंग और लड़कियों के कपड़ों के मुद्दे पर शुरू हुई थी, जो बाद में पुलिस तक पहुंच गई। दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है।