देश
अमित शाह से मिलने के बाद जीतन राम मांझी ने चुनाव ना लड़ने का किया ऐलान, बेटे को मिल सकती है टिकट

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने चुनाव ना लड़ने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उनकी उम्र 79 साल हो चुकी है। मेरा मानना है कि 75 साल के बाद नेताओं को चुनावी राजनीति से दूर हो जाना चाहिए। अब मेरा चुनाव लड़ना मेरे ही सिद्धांतों के खिलाफ है।