देश
पिता की तरह बेटी ने भी देश के लिए जीता मेडल एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर नाम कर लहराया तिरंगा

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 में भारत ने एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल अपने नाम किए। शूटिंग ने भारत को सिल्वर और गोल्ड मेडल दिया। विमेंस टीम इवेंट ट्रैप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजेश्वरी कुमार, मनीषा कीर और प्रीति रजक ने शानदार प्रदर्शन कर सिल्वर नाम किया। राजेश्वरी कुमार के पिता रणधीर सिंह भी शूटर रह चुके हैं। उन्होंने भी गोल्ड मेडल जीता था।
रणधीर सिंह पहले भारतीय हैं, जिन्होंने एशियन गेम्स में शूटिंग में गोल्ड मेडल जीता है। वह चीन में हो रहे एशियन गेम्स में बेटी राजेश्वरी के साथ मौजूद हैं। उनकी बेटी ने भी उनके रास्ते पर चल देश के मेडल जीता है। रविवार को राजेश्वरी कुमारी सिल्वर मेडल जीतकर पिता व देश का नाम रोशन किया है।