फैंस के बीच पहुंचे रामायण के ‘श्रीराम’, आशीर्वाद लेने उमड़ी भीड़, जमकर हुई फूलों की बरसात

देशभर में रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल आज भी फैंस के फेवरेट हैं। आज भी लोग अरुण गोविल को भगवान राम के रुप में पूजते हैं। जब भी फैंस उम्हे देखते हैं भावुक हो उठते हैं और उनका आशीर्वाद लेने पहुंच जाते हैं। हालही में अरुण गोविल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरुण गोविल अपनी कार में बैठे हुए हैं। इस बीच उनके कई चाहने वाले गाड़ी की खिड़की से आकर उन्हें माला चढ़ा रहे हैं, तिलक कर रहे हैं। अरुण गोविल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, कि भगवान श्रीराम जी की कृपा से मुझ में रामजी की छवि देखने वाले रामभक्तों ने बड़ी श्रद्धा, भक्ति और आत्मीयता से अपने भाव अर्पित किए। मैं सभी स्नेहियों और प्रशंसकों का आभार व्यक्त करता हूं। जय श्री राम…’ अरुण गोविल का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।