ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
छत्तीसगढ़

साइंस कालेज मैदान को एसपीजी ने लिया अपने कब्जे में, पीएम मोदी का बिलासपुर प्रवास

बिलासपुर। एसपीजी ने साइंस कालेज मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है। 30 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर आ रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन अवसर पर वे आमसभा को संबोधित करेंगे। पीएमओ से पीएम के प्रवास की पुष्टि के बाद सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसपीजी ने साइंस कालेज मैदान को अपने घेरे में ले लिया है।

बुधवार को एसपीजी के आला अफसर बिलासपुर पहुंचे। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के अलावा भाजपा के प्रमुख नेताओं से सभा स्थल को लेकर चर्चा की। साइंस कालेज मैदान में सभा स्थल की जानकारी देने के बाद एसपीजी ने प्रस्तावित स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है। सुरक्षा मानकों के मापदंड के अनुरूप सभा स्थल में तैयारी प्रारंभ की जा रही है। बुधवार को एसपीजी के आला अफसरों ने उच्च स्तरीय मीटिंग ली। जिला व पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा भाजपा के चुनिंदा नेता शामिल हुए। मंच में बैठने की व्यवस्था के अलावा कौन-कौन नेता बैठेंगे इसे लेकर भी एसपीजी के अफसरों ने चर्चा की।

हेलीपैड भी सभा स्थल के नजदीक

पीएम मोदी सेना के हेलिकाप्टर से सभा स्थल पहुंचेंगे। सभा स्थल के कुछ दूरी पर तीन हेलीपैड का निर्माण किया जाएगा। यहां एक साथ कुछ सेकंड की दूरी से हेलिकाफ्टर की लैंडिंग होगी। यहां से बुलेट प्रूफ कार के जरिए सभा स्थल पहुंचेंगे। चाक चौबंद व्यव्स्था के बीच पीएम सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद हेलिकाफ्टर से रवाना हो जाएंगे।

संभाग से जुटेगी भीड़

बिलासपुर संभाग के अंतर्गत 24 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सभी विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाने की योजना भाजपाई रणनीतिकारों ने बनाई है। इस सिलसिले में शुक्रवार से मंडल व जिलेवार बैठकें प्रारंभ होंगी। इसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

Related Articles

Back to top button