मुख्य समाचार
मुरैना व ग्वालियर में के. एस. ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई ने की छापामार कार्रवाई बैंकों से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला।
मुरैना। केएस ग्रुप के ठिकानों पर सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, ग्वालियर से CBI की दो टीमें गुरुवार को मुरैना पहुंचीं और समूह के ठिकानों पर एक साथ छापा मार दिया. इस दौरान, अधिकारियों ने ग्रुप के चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग से बंद कमरे में करीब एक घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद सीबीआई टीम गर्ग को अपने साथ ले गई और उनके घर, फैक्ट्री सहित सभी ठिकाने खंगाले. बैंकों से करीब 7 हजार करोड़ रुपए के लेनदेन के मामले में सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. CBI की टीमें फिल्मी अंदाज में ग्वालियर से मुरैना पहुंचीं और केएस ग्रुप के ठिकानों पर एकसाथ धावा बोल दिया. इस दौरान, ग्रुप से जुड़े सदस्यों से फोन जब्त कर लिए गए और चेयरमैन रमेश चंद्र गर्ग से बंद कमरे में एक घंटा तक पूछताछ की गई. इसके बाद CBI अधिकारी गर्ग को अपने साथ लेकर उनकी फैक्ट्री सहित दूसरे ठिकानों पर ले गए और वहां कागजात खंगाले..
