दिनदहाड़े बदमाशों ने लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में चोरों ने दिनदहाड़े एक सराफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। चोरी की वारदात में लाखो रुपए के सोने के आभूषण से भरा बॉक्स बदमाश चोरी कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जानकारी के अनुसार नलखेड़ा के व्यस्ततम सराफा बाजार में 2 चोर चांदी के आभूषण खरीदने के बहाने से सराफा दुकान में पहुंचे थे।
दोनों चोरों ने बड़ी चतुराई से व्यापारी को बातों में उलझाकर हाथ की सफाई दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे दिया और व्यापारी इससे पहले कुछ समझ पाता उससे पहले ही दोनों रफूचक्कर हो गए। चोरी की पूरी वारदात और दोनों चोर व्यापारी और उसके पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। नलखेड़ा नगर के व्यस्ततम बाजार में हुई इस वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी लगने पर नलखेड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है।