ब्रेकिंग
उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल
खेल

लगातार चोटों से जूझने के बाद श्रेयस ने मजबूत वापसी का श्रेय खुद को दिया

इंदौर। लगातार चोटों से जूझकर इंदौर के होलकर स्टेडियम में लय हासिल कर शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर ने इस सफल वापसी का श्रेय खुद को दिया। श्रेयस ने पीठ की चोट के बाद एशिया कप में वापसी की थी, जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट के दौरान ही फिर से बल्लेबाजी के दौरान पीठ में परेशानी के कारण उन्हें फिर दो सप्ताह तक मैदान से बाहर रहना पड़ा था।

एशिया कप में उन्हें केवल पाकिस्तान के खिलाफ ही बल्लेबाजी का मौका मिला। इस मैच में उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रन बनाए थे। इसके बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे में वह जल्दी रन आउट हो गए। अंततः आस्ट्रेलिया के खिलाफ होलकर स्टेडियम में उन्होंने दबाव से उबरते हुए शतकीय पारी खेली और प्लेयर आफ द मैच बने।

मजबूत वापसी करने के लिए बेताब था

रविवार को 90 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस ने मैच के बाद चर्चा में कहा- मैं मजबूत वापसी करने के लिए बेताब था। मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलना चाहता था। आज मुझे मौका मिला और मैं खुश हूं कि मैं इसमें सफल रहा। उन्होंने कहा कि सच कहूं तो मैंने अपनी क्षमताओं पर कभी भी संदेह नहीं किया, क्योंकि मैं जानता था कि मैं नेट्स में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ भी मैंने अच्छी शुरुआत की थी। मैं जानता था कि जल्द मैं लय में आ जाऊंगा।

कुछ समय उतार-चढ़ाव वाला रहा

अय्यर ने कहा कि निश्चित तौर पर मेरे लिए पिछला कुछ समय मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। सच कहूं तो इस अकेलेपन में अपने पर भरोसा रखने के लिए खुद को श्रेय देता हूं, लेकिन मेरे फिजियो, मेरे ट्रेनर व परिवार का भी धन्यवाद, जो मेरी ताकत बने।

मेरी बेहतरीन पारियों में से एक

श्रेयस ने वनडे में अपने तीसरे शतक को अपने करियर की बेहतरीन पारियों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि यह विशेष इसलिए भी है क्योंकि यह चोट से उबरने के बाद लगाया शतक है। मैं वापसी करने और टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध था। विश्व कप से पहले हमें जो भी मैच मिल रहे हैं, वह हमारे लिए अच्छे हैं। विशेषकर मेरे लिए क्योंकि मैंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।

शुभमन बेहतरीन क्रिकेटर

शुभमन के साथ 200 रनों की पारी के बारे में उन्होंने कहा कि शुभमन इस समय बेहतरीन फार्म में हैं। वह जिस तरह से खेल रहे हैं वह लाजवाब है। विश्व कप के दौरान हमें इसी तरह की शुरुआत की जरूरत होगी और उनका यह फार्म हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होगा।

आस्ट्रेलिया मजबूत टीम

आस्ट्रेलिया को मजबूत टीम बताते हुए उन्होंने कहा कि इस समय निश्चित तौर पर आस्ट्रेलिया टीम प्रयोग कर रही है और इन परिस्थितियों में अपने विकल्प तलाश रही है। वह इन मैचों को अभ्यास मैच की तरह ले रही है और लय बनाने का प्रयास कर रही है। वह एक मजबूत टीम है।

हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं- शान एबाट

लगातार पांच मैचों की हार के बावजूद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शान एबाट का मानना है कि विश्व कप से पहले टीम सही दिशा में बढ़ रही है। पिछले चार वनडे मैचों में आस्ट्रेलिया ने 416/5 और 399/5 जैसे रन दिए हैं। विश्व कप शुरू होने में दस दिनों से भी कम समय शेष है, इससे टीम की गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता का विषय है, लेकिन एबाट ऐसा नहीं मानते। इंदौर वनडे के बाद उन्होंने कहा- यह सही आकलन नहीं है। हम मैदान पर एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन हम ठीक तरह से उसका क्रियान्वयन नहीं कर पा रहे जैसा हम चाहते हैं। टीम का माहौल बहुत अच्छा है। हम रणनीति को ठीक से क्रियान्वित नहीं कर पाने से निराश हैं। आज भी हमने 400 के करीब रन लुटाए, लेकिन मेरा मानना है कि हमने अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। हम विश्व कप में जाते हुए कई अच्छी चीजें कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button