टीम के साथ इंदौर नहीं आए जसप्रीत बुमराह BCCI ने बताई वजह

इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs AUS) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore ODI) में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंदौर वनडे में नजर नहीं आए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने एक्स हेंडल पर इसका कारण स्पष्ट किया
BCCI ने लिखा, “जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए टीम के साथ इंदौर नहीं गए हैं। वह अपने परिवार से मिलने गए हैं और टीम प्रबंधन ने उन्हें यह ब्रेक दिया है। दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम में शामिल हुए हैं। राजकोट में होने वाले आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे।“
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरे ये 11 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। पहले वनडे में बुमराह ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी। वहीं मैच के हीरो रहे थे मोहम्मद शमी जिन्होंने 5 विकेट लिए थे।
1. शुभमन गिल, 2. रुतुराज गायकवाड़, 3. श्रेयस अय्यर, 4. केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), 5. ईशान किशन, 6. सूर्यकुमार यादव, 7. रवींद्र जडेजा, 8. आर अश्विन, 9. शार्दुल ठाकुर, 10. मोहम्मद शमी, 11 प्रसिद्ध कृष्णा।