ग्वालियर
ग्वालियर में होगा ऐतिहासिक दशहरा मिलन समारोह

महाराज मान सिंह तोमर ग्वलियर दुर्ग से ग्वालियर चंबल संभाग का
ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह निकलेगा मुरैना जिले के अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह तोमर एवं संभागीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तोमर नगर अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह तोमर ग्रामीण अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर एवं भूरा तोमर ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया के प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष 25वां दशहरा सिल्वर जुबली के रूप में मनाया जा रहा है दशहरा चल समारोह ग्वालियर दुर्ग से दोपहर 2:00 बजे निकलेगा जो ग्वालियर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ गोला का मंदिर महाराणा प्रताप चौक इंद्रप्रस्थ गार्डन पर शस्त्र पूजन एवं मिलन समारोह के रूम में परिवर्तित होगा समारोह में देश की जानी मानी हस्तियां भाग ले रही हैं उनमें प्रमुख रूप से राजपूत सम्राट मिहिर भोज के वंशज युवराज अरुणोदय सिंह नागौ द से पधार रहे हैं ग्वालियर चंबल संभाग के जनप्रतिनिधियों एवं क्रांतिकारियों को आमंत्रित किया गया है चल समारोह मैं विभिन्न झांकियां निकलेंगे जो महापुरुषों के चित्रों के साथ पर्यावरण की सुरक्षा नशा मुक्ति जल संरक्षण भगवान श्री राम के दरबार के साथ अन्य झांकियां निकलेंगे ग्वालियर चंबल संभाग की जनता से अपील है कि इस ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह में शामिल होकर ग्वालियर चंबल संभाग मैं सामाजिक एकता सद्भावना एवं समरसता का संदेश दें