आरईएस विभाग मे फायरिंग से मची अफरा तफरी

जशपुरनगर । ग्रामीण यात्रिकी विभाग मे फायरिंग की घटना से अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद मौक़े पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने फायर करने वाले ठेकेदार और उसके वाहन चालक को पूछताछ के लिए हिरास्त मे लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। घटना शाम 6 बजे के आसपास की है।
जानकारी के अनुसार जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली निवासी रवीन्द्र गुप्ता और शहर के बिरसामुंडा चौक के निवासी चंदन गुप्ता के बीच पुराने लेन देन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम लगभग 6 बजे दोनों ठेकेदारों को शहर के दरबारी टोली के पास स्थित ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में आमना सामना हो गया। इस पर दोनों ठेकेदार आपस मे भिड़ गए।
झगड़े के दौरान दोनों ओर से जमकर लात और घूसे चले। इसी दौरान आरोपित ठेकेदार रविंद्र गुप्ता ने जेब से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली चलते ही कार्यालय कैम्पस मे अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगो ने फायर करने वाले ठेकेदार को पकड़ लिया और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर एसएसपी डी रविशंकर सहित पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे और ठेकेदार रविंद्र गुप्ता और उसके वाहन चालक को हिरासत में लिया। पुलिस ठेकेदार रविंद्र गुप्ता और उसके वाहन चालक पूछताछ कर रही है।