मुख्य समाचार
थाना सिविल लाईन पुलिस ने 26 पेटी अबैध शराब के साथ आरोपी को वाहन सहित किया गिरफ्तार।
मुरैना। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले भर में अवैध शराब विक्रय व परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 20.09.2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक कार क्रमांक • MP04CE2670 स्लेटी रंग की जिसमें अवैध शराब भरी हुई है जौरा तरफ से मुरैना तरफ आ रही है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल माँ बेटी चौराहा मुरैना पर नाकाबंदी की गई थोडी देर बाद ही मुखबिर के बताये अनुसार कार क्रमांक MP04CE2670 स्लेटी रंग की आती दिखी जिसे रोककर विधिवत तलाशी ली गई तो गाड़ी में कुल 26 पेटी देशी शराब कीमती कुल 234 बल्क लीटर कीमती करीबन 71.500 / रूपये की रखी मिली जो उक्त शराब व कार को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध शराब के खोत व परिवहन के संबंध में विधिवत पूछताछ की जा रही हैं।
