OMG! मर चुका पुलिस कर्मचारी अचानक हो गया जिंदा, खुशी से झूमा परिवार

लुधियाना: लुधियाना में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब मरे हुए एक पुलिसकर्मी की नब्ज अचानक चलने लग पड़ी। फिलहाल परिवार द्वारा तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है और इस घटना के बाद सभी पूरी तरह से हैरान हैं।
जानकारी के मुताबिक ए. एस.आई. राम जी ने बताया कि उनका बेटा मनप्रीत सिंह पुलिसकर्मी है और कचहरी में डिप्टी कोर्ट में तैनात है। मनप्रीत के हाथ पर किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था। इसके बाद उनके शरीर में इंफैक्शन बढ़ने के कारण परिवार ने उसे 15 सितंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया। राम जी का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टरों ने मनप्रीत की बाजू पर कोई दवा डाली तो उसमें जलन होने लगी और बाद में बाजू सूज गई। उसकीकी हालत इतनी बिगड़ गई कि अगली सुबह डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया। परिवार के मुताबिक, मनप्रीत को 2 से 3 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया था। 18 सितंबर को परिजनों ने डॉक्टर से कहा कि अगर बेटे को इलाज नहीं मिल रहा है तो वह उसे रेफर कर दें ताकि वह बेटे को पी.जी.आई. ले जा सके।
इसके आब अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि मनप्रीत की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार और रिश्तेदारों में चीख-पुकार मच गई। घर में मातम का माहौल छा गया। जब परिवार वाले मनप्रीत की लाश लेने लगे तो अचानक उसकी नब्ज चलने लगी। यह सब देखकर जहां परिवार हैरान रह गया, वहीं उनकी खुशी का कोई ठिकाना ना रहा। मनप्रीत को तुरंत डी.एम.सी. अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि अब मनप्रीत की हालत स्थिर है और उसका इलाज चल रहा है।