ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
मनोरंजन

गणेश चतुर्थी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं शरद मल्होत्रा, बप्पा को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात

19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाने वाला है। इसे लेकर हर किसी में खूब उत्साह देखने को मिल रहा है। हर साल बॉलीवुड में भी गणेश उत्सव की काफी धूम देखने को मिलती है। बप्पा का स्वागत करने और उन्हें अपने घर में विराजित करने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच टेलीविजन एक्टर शरद मल्होत्रा का गाना गणराज रिलीज हुआ है। बता दें कि शरद नागिन 5 और बिग बॉस 14 जैसे शो में काम कर चुके हैं। हाल में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान गणेश उत्सव को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है।

शिव भक्त हैं शरद मल्होत्रा

बता दें कि शरद मल्होत्रा भगवान शिव के भक्त हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान कहा गणेश चतुर्थी का त्योहार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। मैं पिछले 12 सालों से गणेश उत्सव अपने घर पर मनाता आ रहा हूं। मैं शिव भक्त हूं और गणेश जी भगवान शिव के पुत्र होने के नाते मुझे प्रिय हैं। यह वह त्योहार है, जिसका मैं हर साल वेट करता हूं। वहीं, उन्होंने हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने को लेकर कहा, “मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि यह गाना इस साल गणेश चतुर्थी का एंथम बन जाए। मैं चाहता हूं कि लोग उसी ऊर्जा और उत्साह के साथ इस पर नाचे, जैसा वीडियो में दिखाया गया है।”

गणेश चतुर्थी पर नया गाना

“मेरी इच्छा है कि लोग इस गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र और पूरे देश में आने वाले इस त्योहार में डूब जाएं।” शरद ने इस गाने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “गणपति पर गाना बनना मेरा सपना था और जब मैंने पहला बार यह ट्रैक सुना, तो मुझे पता था कि यह सही मौका है। गाने के स्वर, लय, धुन और ऑडियो क्वालिटी इतनी एट्रैक्टिव थी कि मैं मना नहीं कर सका।” बता दें कि शरद के इस गाने को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button