मुख्य समाचार
मुरैना। पुलिस ने हथियार तस्कर के कब्जे से 8 कट्टे, 2 पिस्टल और 10 जिंदा राउंड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
मुरैना। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर और बामोर एसडीओपी दीपाली चंदोरिया के द्वारा हथियार तस्कर और शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे,इसी निर्देशन में रिठौरा कलां थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दोहरे ने साइबर सेल की मदद से युवक की कब्जे से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बता दें कि रिठौरा कलां थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दौहरे को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के पड़ावली चौराहे पर एक युवक मोटरसाइकिल लेकर अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए ले जा रहा है, इसके बाद पुलिस ने पड़ावली चौराहे पर चेकिंग पॉइंट लगाकर टेकरी नूराबाद की तरफ से आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के पीछे काले रंग के बैग में 8 कट्टे व दो पिस्टल रखी हुई तथा 10 जिंदा राउंड भी रखे हुए थे, पुलिस ने अवैध हथियारों की कीमत करीब 1,10000 रुपए और मोटरसाइकिल की कीमत करीब 70,000 रुपए कुल कीमत करीब 180000 रुपए बताई है।
