मुख्य समाचार
मध्य प्रदेश के दतिया मे बड़ा गोलीकांड, राजीनामा के लिये बुलाकर चार को उतारा मौत के घाट।
दतिया के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेडा गाँव में बुधवार की सुबह बड़ा गोलीकांड हो गया। पाल समाज के युवक की मारपीट के बदले में तीन दाँगी समाज के लोगों की हत्या कर दी गई। वहीं एक पाल समाज के युवक को भी मौत के घाट उतारा गया है। इलाक़े को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
