राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बोले- मुस्लिम समाज अपग्रेड से खुश

भारत के उत्तराखंड राज्य के मदरसों में अब संस्कृत भाषा की पढ़ाई होगी। राज्य के मदरसों में अब NCERT का पाठ्यक्रम लागू होगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक न्जूज चैनल के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के मदरसों में अन्य विषयों के साथ अब संस्कृत भाषा भी पढ़ाई जाएगी।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि अगर देवभूमि उत्तराखंड में संस्कृत नहीं पढ़ाई जाएगी तो कहां पढ़ाई जाएगी। मुस्लिम समाज के लोग भी इस अपग्रेड से खुश हैं।
उत्तराखंड के मदरसा वेलफेयर सोसाइटी ने मदरसों में संस्कृत भाषा पढ़ाए जाने की मांग 6 साल पहले की थी। मदरसा वेलफेयर सोसाइटी ने उस वक्त के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मदरसों के सिलेबस में संस्कृत जोड़ने की मांग की थी। लेकिन उस वक्त इस बात पर खासा ध्यान नहीं दिया गया। अब 6 साल बाद ये मांग पुरी हुई है।
उत्तराखंड सरकार की योजना है कि 2024 मार्च तक राज्य के 117 मदसरों को मॉर्डन किया जाएगा। पहले चरण में 4 मदरसों को मॉडर्न किया जायेगा। इन मदसरों में स्कूलों की तरह कंप्यूटर लैब होगी। इन मदरसों में मुस्लिम छात्र संस्कृत, हिंदी समेत अरेबिक (Arabic) या दूसरी भाषाओं के विषय का भी चयन कर सकेंगे।