एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या के दोषी को 110 साल की सजा, गोली मारकर दिया था वारदात को अंजाम

अदालत ने सुनाई 110 साल की सजा
प्रॉमिस मेस (21 साल) और पामेला स्लेड (62 साल) की हत्या 28 वर्षीय फेरेल ने इंडियाना ऑटोमोटिव सीटिंग प्लांट के बाहर कर दी थी। अदालत ने आरोपी युवक को अप्रैल के महीने में दोषी करार दिया था। पहले उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। हालांकि अब गुरुवार को 110 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई।
आरोपी ने की थी भागने की कोशिश
न्यूज एजेंसी एपी के अनुसार, जिस दिन यह वारदात हुई पीड़िता अपने ऑफिस पहुंची थी। जहां पहले मौजूद उसके पूर्व प्रेमी ने उसपर अटैक कर दिया। आरोपी युवक ने कार्यस्थल के बाहर गोलीबारी युवती को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सिख रैपर ने भारत में बताया जान का खतरा
इधर, न्यूजीलैंड में पढ़ाई करने गया एक सिख वापस भारत नहीं आन चाहता है। उसे अपनी जान का खतरा है। हेराल्ड समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, रैपर ने दावा किया कि उसने किसानों के विरोध प्रदर्शन और अन्य मुद्दों पर गाने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। उसे भारत लौटने पर बदला लेने का डर है। उसने दावा किया कि एक गाने के कारण धमकी भरे संदेश मिल रहे हैं।