सूर्य की राशि सिंह में मार्गी हो रहे हैं बुध, इन राशियों के जातक हो सकते हैं मालामाल

ज्योतिष शास्त्र में बुध को एक बेहद तेज गति से चलने वाला और बुद्धिमान ग्रह माना जाता है। सूर्य के करीब होने के कारण ये कुंडली में भी सूर्य के आसपास ही रहता है और अक्सर अस्त रहता है। लेकिन मार्गी अवस्था में बुध का कुंडली पर विशेष शुभ प्रभाव पड़ता है। अगर कुंडली में बुध शुभ स्थिति में हो, तो बुद्धि बहुत ही तीव्र होती है और जातक गुणा-गणित में बहुत तेज होता है। बुध की वजह से वित्त, प्रबंधन, कारोबार, व्यापार, सीए, वित्तीय बाजार आदि में अपार सफलता मिलती है। 16 सितंबर को बुध, सिंह राशि में मार्गी होने वाले हैं। इसके गोचर से कई राशियों के जातकों को बेहद शुभ परिणाम मिल सकते हैं।
बुध का महत्व
बुध को मिथुन राशि और कन्या राशि का स्वामी माना गया है। यह कन्या राशि में उच्च का और मीन राशि में नीच का होता है। अगर ये शुभ ग्रहों जैसे गुरु, चंद्र, शुक्र आदि के साथ हो तो शुभ माना जाता है, और अशुभ ग्रहों के साथ होने पर अशुभ। अगर कुंडली में बुध नीच का या पीड़ित हो तो जातक को जीवन भर त्वचा या तंत्रिका तंत्र से संबंधित परेशानियां रहती हैं। अगर बली हो, तो जातक को बातचीत की कला, प्रखर बुद्धि, तर्कक्षमता, और व्यवसाय के लिए उचित योग्यता प्राप्त होती है। आइये जानते हैं कि बुध के मार्गी होने से किन राशियों को आर्थिक लाभ मिलने के योग बन रहे हैं।
इस राशि के लिए बुध पांचवें भाव में मार्गी होनेवाला है। पांचवें भाव से मेधा, तार्किक क्षमता और बुद्धि का विचार किया जाता है। ऐसे में बुद्धि के कारक बुध का इसी भाव में होना काफी शुभ रहेगा। वहीं सूर्य की राशि सिंह, बुध के मित्र की राशि है। यहां बुध और ज्यादा शुभ फल दे सकते हैं। इस अवधि में कारोबारियों को अच्छा मुनाफा मिल सकता है। प्रेम संबंधों में आप अपने बुद्धि-कौशल से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। शेयर मार्केट, सट्टा, निवेश आदि में जबरदस्त मुनाफा मिलने के योग हैं। छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। लेखन, प्रकाशन, कला आदि रचनात्मकता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को मान-सम्मान और बड़ी उपलब्धियां हासिल होंगी।
मिथुन राशि
इस राशि के जातकों के लिए बुध संचार, छोटे भाई-बहन और पराक्रम के भाव में मार्गी हो रहा है। ये बुध की अपनी राशि है और कालपुरुष कुंडली में भी बुध को तीसरे भाव का स्वामित्व मिला है। ऐसे में इस भाव में बुध का मार्गी होना, जातकों के लिए बुध शुभ फलदायक हो सकता है। इस अवधि में आपको खूब छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ेंगी। अगर आपने अपनी बुद्धि और वाक्-चातुर्य का उचित प्रयोग किया तो हर काम में सफलता मिलेगी। मीडिया, संचार, भाषण, गीत-संगीत, कथा वाचन आदि से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक और सामाजिक उन्नति के योग बन रहे हैं। आपको इस दौरान बेहतरीन नौकरी मिलने की संभावना है। इस दौरान विदेश यात्रा का मौका भी मिल सकता है।
सिंह राशि
सूर्य की राशि सिंह, में ही बुध मार्गी हो रहा है। यह आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है। इस अवधि में साझेदारी के व्यवसाय में खूब तरक्की मिलेगी। पत्नी या ससुराल पक्ष से आमदनी होने की संभावना है। पत्नी की नौकरी या व्यवसाय में तरक्की होगी और इन मामलों में आपकी सलाह से उन्हें फायदा होगा। जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उन्हें अपने व्यवसाय में ज्यादा मुनाफा कमाने के मौके मिलेंगे। बुध के इस गोचर में आपमें काफी आत्मविश्वास होगा और अपनी बात जोरदार ढंग से रख पाएंगे। अगर कुंडली में सूर्य बली है, तो आंखों या त्वचा की समस्या हो सकती है।
तुला राशि
इस राशि के लिए बुध भाग्य स्थान और व्यय स्थान के स्वामी हैं। बुध के ग्यारहवें भाव में मार्गी होने से आपकी इच्छाओं की पूू्र्ति के योग बनेंगे। आपके लिये ये कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत या निवेश का फल मिलने का समय है। नई नौकरी मिलने या तरक्की मिलने के योग बन रहे हैं। दोनों ही स्थितियों में आपको मनमाफिक आर्थिक लाभ मिलेगा। कारोबार से जुड़े लोगों को बकााया धन वापस मिलेगा और मुनाफे में वृद्धि होगी। आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देंगे और अपने लक्ष्यों को पूरा करने की स्थिति में नजर आएंगे।
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’