सीतापुर में आफत की रैना! मूसलाधार बारिश से 5 कच्चे मकान गिरे, मलबे में दबी नवजात बच्ची

सीतापुर: उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के कमलापुर क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज मूसलाधार वर्षा के बीच पांच कच्चे मकान गिरने से दो लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मूसलाधार बारिश में ग्राम बाहरी मऊ में एक कच्चा मकान गिर गया जिसमें संगीता (30) और एक नवजात बच्ची दब गई। गांव वालों ने तुरंत उन्हें निकाल लिया। बच्ची पूरी तरह महफूज रही मगर संगीता को गंभीर चोटे आयी जिन्हे सीएचसी कसमंडा में भर्ती कराया है। हादसे के समय उनका पति मुन्ना लाल दिल्ली में मजदूरी करने गया था।
एक अन्य घटना ग्राम सतनपुर में हुई जहां प्रेम प्रकाश (50)का कच्चा मकान गिर गया जिसमें वह दब गए। उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया है उन्हें कसमंडा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। इसके अलावा सतनपुर गांव में रामाधार, इंद्रपाल एवं मैंकू के भी कच्चे मकान गिर गए हैं। एक अन्य घटना में थाना पिसावां अंतर्गत ग्राम लौकी का प्राथमिक विद्यालय की दीवारें भी गिर गई है। यह पुराना भवन था संयोग से स्कूल में छुट्टी थी अन्यथा कोई गंभीर हादसा हो जाता।
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 व्यक्तियों और 140 भेड़ों की मौत हो गई। लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला, खासकर राज्य के कुछ जिलों में स्कूल दिनभर के लिए बंद कर दिए गए।