अपनी ही टॉप मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं शाहरुख, ‘Jawan’ ने इन बेस्ट फिल्मों को छोड़ा पीछे

हाल ही में सिनेमाघरो में रिलीज हुई शाहरुख खान की मूवी ने पहले ही दिन ताबतोड़ कमाई करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड भी कायम किया है। ‘जवान’ किंग खान के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली मूवी बन गई है। शाहरुख खान की movies हर बार बॉक्स ऑफिस पर धामकेदार कमाई के साथ कोई न कोई रिकॉर्ड बनाती है। कुछ ऐसा ही किंग खान की हालिया रिलीज मूवी ‘जवान’ ने कर दिखाया है। शाहरुख की ‘जवान’ ने उनकी पिछली रिलीज मूवी ‘पठान’ का ही रिकॉर्ड तोड़ा है। जवान ने अपने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया है। आज हम आपके लिए किंग खान के करियर की सभी सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली movies की लिस्ट बताने वाले हैं।
जवान (jawan)
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को रिलीज हुई है। फिल्म ने शानदार ओपनिंग लेते हुए पहले दिन 75 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की।
पठान (Pathan)
साल 2023 की शुरुआत में ही रिलीज हुई फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग लेते हुए हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पठान ने पहले ही दिन 57 करोड़ की कमाई की थी।
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
जवान और पठान के बाद हैप्पी न्यू ईयर अब शाहरुख खान के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली मूवी बन गई है। हैप्पी न्यू ईयर ने ओपनिंग डे में 44.97 करोड़ का कलेक्शन किया था।
चेन्नई एक्सप्रेस(Chennai Express)
पाॅपुलर निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने 33.12 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग ली थी। इसी के साथ यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है।
दिलवाले (Dilwale)
शाहरुख खान की मूवी दिलवाले ने रिलीज के पहले ही दिन 21 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिससे यह शाहरुख के करियर की 5वीं सफल ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई थी।
रईस (Raees)
शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म रईस ने ओपनिंग डे पर कुल 20.42 करोड़ कमाए थे। इसी के साथ यह मूवी इस लिस्ट में छटवें नंबर पर आती है।
जीरो (Zero)
किंग खान की मूवी जीरो को लेकर लोगों में काफी क्रेज था। इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 19.35 करोड़ की कमाई की थी।
फैन (Fan)
शाहरुख खान की मूवी फैन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि इस फिल्म में भी शाहरुख जवान फिल्म की तरह डबल रोल में नजर आए थे।
रावन (Ra.one)
शाहरुख खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म रावन ने ओपनिंग डे पर कुल 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके साथ यह फिल्म इस लिस्ट में नौवें नंबर पर आती है। हालांकि, यह फिल्म बाॅक्स ऑफिस पर ज्यादा दिन टीक नहीं पाई।