‘जवान’ ने 4 दिनों में ही किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार, इतना रहा कुल कलेक्शन

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है। फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं आए दिन जवान को लेकर बज बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। सोशल मैसेज पर आधारित ये फिल्म दुनियाभर में पसंद की जा रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन हैरान कर देने वाला है। शाहरुख खान का एटली के साथ यह पहला कोलेबोरेशन है। वहीं, नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ भी शाहरुख पहली बार काम कर रहे हैं।
चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल
बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ जवान की धाक ही है। इस फिल्म के आगे कोई भी फिल्म टीक नहीं पा रही है। शनिवार को इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ हिंदी भाषा में 68.72 करोड़ का कलेक्शन किया है। एक ही दिन में एक ही भाषा में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली जवान पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले भी ‘जवान’ ने सबसे कम दिनों में 200 करोड़ की कमाई कर नया रिकॉर्ड बनाया था। रविवार को फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई को देख हर कोई हैरान हो रहा है। कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए ‘जवान’ एक बार फिर इतिहास रच रही है।
वर्ल्डवाइड किया 500 करोड़ का आंकड़ा पार
फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार, एटली कुमार की इस फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह जवान फिल्म ने 4 दिनों में ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 4 दिनों में ही सबसे तेज कमाई करने वाली ‘जवान’ बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई है। तीन दिनों में ही फिल्म ने 384.69 करोड़ कमाए। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा जंप देखने को मिला है। शनिवार को ओवरसीज में 140 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन करने वाली ‘जवान’ से उम्मीद की जा रही है कि यह चौथे दिन 150 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है।
वहीं, मनोबाला विजयबालन के अनुसार, शाहरुख ऐसे पहले एक्टर बन चुके हैं, जिनकी एक ही साल में दो फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। ‘जवान’ और ‘पठान’ फिल्म की कमाई को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि बाॅलीवुड फिल्मों का दौर अब वापस आ गया है।