दसवी बोर्ड परीक्षा के मेघावी बच्चे और पढ़ाने वाले शिक्षक हुए सम्मानित

बिलासपुर। दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के आधार पर जिले के टाप 10 स्थान में आने वाले 18 छात्रों व विद्यालय में दर्ज संख्या के आधार पर चार वर्ग में छह मुख्य विषय में अधिकतम परिणाम देने वाले 65 व्याख्याता व 12 प्राचार्य को गरिमा पूर्ण माहौल में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र नगर के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत रत्ना मिश्रा व्याख्याता के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया। अतिथियों का आत्मीय स्वागत एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने के उपरांत संघ के अध्यक्ष कामेश्वर बैरागी ने कार्यक्रम के उद्देश्य व रूपरेखा अतिथियों के सम्मुख रख स्वागत भाषण दिया। मुख्य अतिथि आरपी आदित्य संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर, डीके कौशिक जिला शिक्षा अधिकारी, प्रशांत राय सहायक संचालक, संदीप चोपड़ा सहायक संचालक विधि प्रकोष्ठ, विजय टांडे विकास खंड शिक्षा अधिकारी तखतपुर, अश्वनी भारद्वाज विकासखंड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी उपस्थित थे। आरपी आदित्य ने कहा कि मन में ठान ले तो संसाधन की कमी भी मायने नहीं रखती है। बेहतरीन परिणाम देने के लिए सुव्यवस्थित व गरिमा पूर्ण आयोजन के लिए प्राचार्य संघ को बधाई दी। डीके कौशिक ने बधाई देते हुए शिक्षकों को इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम को सहयोग प्रदान करने वाले एलसीआईटी कालेज के उप प्राचार्य कुमारी शुभी श्रीवास्तव, एचओडी डा. राहुल गेड़ाम, डा. रंनित गूम्बर संचालक प्रीमीयर अकेडमी ने भी टाप 10 छात्रों को बधाई देते हुए उच्च शिक्षा व कोचिंग की निश्शुल्क सुविधा देने की बात कही।
ये हुए सम्मानित
सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रदीप निर्णेँजक व्याख्याता लिमतरी, चंदा पटेल प्राचार्य बिटकुली, मिथिलेश मिश्रा प्राचार्य सेजेस लिंगीयाडीह ने बेहतर परिणाम के लिए सम्मानित हुए। साथ ही अपने-अपने विद्यालय की कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी ममता मिश्रा प्राचार्य भरनी, एनी सीमा लदेर प्राचार्य ने किया। राजेंद्र नगर के एनएसएस के छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम को बेहतर संचालन में सहयोग दिया।